दुमका सीओ ने किया बालू को लेकर बड़ी कारवाई , अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब
दुमका सीओ ने किया बालू को लेकर बड़ी कारवाई , अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब
दुमका सीओ ने किया बालू को लेकर बड़ी कारवाई , अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
झारखंड के उपराजधानी दुमका जिले के दुमका प्रखंड में अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त । आपको बता चले दुमका में जिला के अधिकारी के पूरे टीम की जरा भी डर नहीं बालू माफिया का। आपको बताते चले आज अवैध बालू पर चला प्रशासन का शिकंजा । दुमका- हिजला मुक बाधिर विद्यालय सड़क के पास सीओ अमर कुमार ने बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया है. जब्त उक्त ट्रैक्टर को दुमका नगर थाना में सौंप दिया गया है. सीओ ने बताया कि मयूराक्षी नदी अवैध बालू लोड हो रहा था बालू ट्रैक्टर ड्राइवर ने जब गाड़ी सीओ का देखा तो ड्राइवर ट्रैक्टर स्टार्ट करके भाग रहा था तभी दुमका सीओ अमर कुमार ने अंगरक्षकों के साथ पीछा किया तभी ड्राइवर ने बालू गाड़ी को छोड़कर मोके पर फरार हो गए. बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस को सौंप दिया गया है. दुमका सीओ ने कहा की बालू लदे ट्रैक्टर पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
एक्सक्लूसिव भवानी क्लॉथ स्टोर का भव्य उद्घाटन – 27 जून 2025, बीरभूम में! 🛍️
May 26, 2025
Comments 0