अंचल अधिकारी रानेश्वर ने चौकीदारों को अपने बीट अन्तर्गत पड़ने वाले अवैध बालूघाटो, लकड़ी, कोयला परिवहन एवं अवैध डंपिंग को रोकथाम करने का निदेश दिया ।
अंचल अधिकारी रानेश्वर ने चौकीदारों को अपने बीट अन्तर्गत पड़ने वाले अवैध बालूघाटो, लकड़ी, कोयला परिवहन एवं अवैध डंपिंग को रोकथाम करने का निदेश दिया ।
अंचल अधिकारी रानेश्वर ने चौकीदारों को अपने बीट अन्तर्गत पड़ने वाले अवैध बालूघाटो, लकड़ी, कोयला परिवहन एवं अवैध डंपिंग को रोकथाम करने का निदेश दिया ।
रिपोर्टर शुभंकर नन्दन दुमका झारखंड
झारखंड की उपराजधानी दुमका जिले के रानीश्वर अंचल सभागार में अंचल अधिकारी रानेश्वर ने किया बैठक । बैठक अंचल अधिकारी सादा नुसरत की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभागार में हुआ । बैठक रानेश्वर, थाना/टोंगरा, थाना के सभी चौकीदारों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया गया। जिसमें अपने बीट अन्तर्गत पड़ने वाले अवैध बालूघाटो, लकड़ी, कोयला परिवहन एवं अवैध डंपिंग को रोकथाम करने का निदेश दिया । साथ ही अपने बीट के अन्तर्गत पड़ने वाले सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त रखा जाय। चौकीदार अपने-अपने क्षेत्रो में अपराध तथा अन्य सदिग्ध गतिविधियों की सूचना अंचल अधिकरी व थाना प्रभारी, रानेश्वर/टोंगरा को उपलब्ध कराएँगे। जमीन विवाद, वज्रपात, अतिवृष्टी, मृत्यु/घायल, जल जमाव, सड़क हादसा एवं अन्य आपदा की सूचना उपलब्ध करायेगें। बैठक में उपस्थित अंचल नाजिर को निदेश गया कि सभी चौकीदार का वेतन विसंगति कार्य एवं 10/20/30 वर्ष के वाद मिलने वाली प्रौन्नेति ACP/MACP का लाभ नहीं मिल पाया है। उन चौकीदारो का ACP/MACP की विवरणी तैयार कर जिला सामान्य शाखा को अग्रसारित किया जाय।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
एक्सक्लूसिव भवानी क्लॉथ स्टोर का भव्य उद्घाटन – 27 जून 2025, बीरभूम में! 🛍️
May 26, 2025
Comments 0