तालझारी थाना कांड सं0-57/2025, दिनाकं-15/12/2025, धारा-103(1)/238 बी0एन0एस0 एवं 27 आर्म्स एक्ट का उदभेदन ।
तालझारी थाना कांड सं0-57/2025, दिनाकं-15/12/2025, धारा-103(1)/238 बी0एन0एस0 एवं 27 आर्म्स एक्ट का उदभेदन ।
तालझारी थाना कांड सं0-57/2025, दिनाकं-15/12/2025, धारा-103(1)/238 बी0एन0एस0 एवं 27 आर्म्स एक्ट का उदभेदन ।
दिनाकं-15/12/2025 को तालझारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सकरी बाँध के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था जिसे गोली मारकर हत्या कर सकरी गाँव के बाँध के पास फेक दिया गया था। शव का पहचान नहीं होने पर चौकिदार विष्णु राय के फर्दबयान के आधार पर तालझारी थाना कांड सं० 57/2025 दिनांक 15/12/2025 धारा 103(1)/238 बी0एन0एस0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध कांड दर्ज किया। दिनांक 15/12/2025 को ही मृतक की पहचान विकास कुमार यादव उर्फ विक्की उम्र करीब 25 वर्ष पिता-अरुण यादव, ग्राम-जरुवाडीह, थाना- कटोरिया, जिला-बाँका (बिहार) के रुप में हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, दुमका के द्वारा कांड उद्दभेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जरमुण्डी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध सूचना संकलन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी (i) चन्द्रकान्त कुमार यादव, उम्र करीब 21 बर्ष पिता-भागवत यादव, ग्राम-बाबुपुर, थाना-मोहनपुर, जिला-देवघर (ii) धीरज कुमार, उम्र करीब 22 बर्ष, पिता-भुपालचन्द्र यादव, ग्राम-जगतपुर, थाना-सरैयाहाट, जिला दुमका। (iii) नितेश कुमार उर्फ विड्डू उम्र करीब 22 बर्ष, पिता-राधारमन यादव, ग्राम-आमघट्टा, थाना-सरैयाहाट, जिला-दुमका एवं (iv) अरविन्द कुमार, उम्र करीब 19 बर्ष, पिता-कुलदेव यादव, ग्राम-पतसर, थाना-सरैयाहाट, जिला-दुमका को गिरफ्तार किया गया। एवं घटना में प्रयुक्त (1) पिस्टल एवं (2) सफेद रंग का टाटा पंच कार (बिना नम्बर प्लेट) क्रमश-1 चन्द्रकान्त यादव, 2. नितेश कुमार उर्फ विट्टू के निशानदेही पर बरामद कर जप्त किया गया है एवं चारों अभियुक्तों के पास से मोबाईल की बरामद कर जप्त किया गया है। शेष अप्राथमिकी अभियुक्त के विरुद्ध छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः -
(i) चन्द्रकान्त कुमार यादव, उम्र करीब 21 बर्ष पिता-भागवत यादव, ग्राम-बाबुपुर, थाना-मोहनपुर, जिला-देवघर।
(ii) धीरज कुमार, उम्र करीब 22 बर्ष, पिता भुपालचन्द्र यादव, ग्राम-जगतपुर, थाना-सरैयाहाट, जिला दुमका।
(ii) नितेश कुमार उर्फ विड्डू, उम्र करीब 22 बर्ष, पिता-राधारमन यादव, ग्राम-आमघट्टा, थाना-सरैयाहाट, जिला-दुमका
(iv) अरविन्द कुमार, उम्र करीब 19 बर्ष पिता-कुलदेव यादव, ग्राम-पतसर, थाना-सरैयाहाट, जिला-दुमका।
जप्त सामानों का विवरण:- (1) 7.65mm का एक पिस्टल (2) 7.65mm का एक जिंदा राउंड (3) एक सफेद रंग का टाटा पंच गाड़ी विना नम्बर प्लेट (2) चार मोबाईल फोन (3) मृतक का आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं दो ATM कार्ड ।
छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी
1.
श्री अमित कच्छप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुण्डी, दुमका।
II. श्री विष्णुदेव पासवान, पुलिस निरीक्षक हँसडीहा प्रभाग।
III. पु०अ०नि० अजित कुमार यादव, थाना प्रभारी तालझारी थाना।
IV. पु०अ०नि० राजेन्द्र यादव, थाना प्रभारी सरैयाहाट थाना।
V. पु०अ०नि० टिकवानन्द भगत, तालझारी थाना।
VI. पु०अ०नि० अक्षय कुमार, तालझारी थाना (अनुसंधानकर्ता)।
VII. तालझारी थाना रिजर्व गार्ड के जवान।
VIII. साक्षर आ0/99 गौरव पाठक।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
एक्सक्लूसिव भवानी क्लॉथ स्टोर का भव्य उद्घाटन – 27 जून 2025, बीरभूम में! 🛍️
May 26, 2025
Comments 0