सितम्बर 18, 2025

पहली सोमवारी को बासुकीनाथधाम में दिखा आस्था का अद्भुत संगम...

July 14, 2025
1Min Read
47 Views

पहली सोमवारी को बासुकीनाथधाम में दिखा आस्था का अद्भुत संगम...


■ पहली सोमवारी को बासुकीनाथधाम में दिखा आस्था का अद्भुत संगम...

■ उपायुक्त देर रात्रि से कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र पर बनाये हुए थे नजर,समय-समय पर अधिकारियों को दे रहे थे निदेश...

■ देर रात्रि से श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच कर रहे हैं जलार्पण...

श्रावण मास की पहली सोमवारी के पावन अवसर पर बासुकीनाथधाम में आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।देर रात्रि से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें बाबा बासुकीनाथ के दर्शन और जलार्पण हेतु उमड़ पड़ीं। ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों से संपूर्ण मेला क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।

श्रद्धालुओं ने शिवगंगा सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई, इसके पश्चात अर्घा के माध्यम से बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पित किया।मंदिर पट खुलने के कुछ देर बाद जलार्पण प्रारंभ हुआ जो लगातार चलता रहा।

■ सावन की पहली सोमवारी को लेकर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मोड में...

> उपायुक्त श्री अभिजीत सिन्हा स्वयं देर रात्रि से मेला कंट्रोल रूम से संपूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी करते रहे। उन्होंने समय-समय पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों और पुलिस जवानों को वॉकी-टॉकी के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिए और व्यवस्था की नियमित समीक्षा करते रहे।

■ स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तत्परता से अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित...

> स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तरह सतर्क एवं मुस्तैद रहीं। देर रात से ही विभिन्न चिकित्सा शिविरों में चिकित्सक एवं पारा मेडिकल कर्मी मौजूद थे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके।

■ देर रात्रि स्व श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं व्यवस्था में लगे रहे जवान...

> सुरक्षा बलों के जवान श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करते हुए जलार्पण की प्रक्रिया को सुगम एवं व्यवस्थित रूप से संचालित करते रहे। भीड़ प्रबंधन, विधि-व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर विशेष दलों की तैनाती की गई थी।

■ श्रद्धालुओं में उत्साह और संतोष...

> श्रद्धालुओं ने कहा कि मेले की व्यवस्था बहुत अच्छी और भक्तों के अनुकूल है। उन्हें साफ पानी, शौचालय, सुरक्षा और इलाज जैसी ज़रूरी सुविधाएं आसानी से मिली। उन्होंने प्रशासन की सराहना की।
 

Images :

Leave a Comment
Popular Tags
logo-img SN NEWS

All Rights Reserved © 2025 SN NEWS