आवेदक की पुत्री शैम्पू खातुन नही मिलने पर शक के आधार पर आवेदक खैरुद्दीन अंसारी द्वारा दिनांक-07.05.2025 को बाबु मोहली पिता-भोक्ता मोहली साकिन-आस्ताजोड़ा थाना-काठीकुण्ड जिला-दुमका के विरुद्व अपनी पुत्री शैम्पू खातुन का अपहरण करने के संबंध में पुनः लिखित आव
दुमका पुलिस ने अपहरण मामले का किया उद्भेदन ।
रिपोर्टर सुभंकर नन्दन दुमका झारखंड।
दिनांक-03.01.2025 को आवेदक खैरुद्दीन अंसारी उम्र करीब 62 वर्ष पिता स्व० बिरु मियाँ साकिन-मधुबन थाना-काठीकुण्ड जिला-दुमका द्वारा अपनी पुत्री शैम्पु खातुन उम्र-करीब 20 वर्ष की गुमशुदगी के संबंध में एक लिखित आवेदन थाना में दिया गया था। तत्पश्चात् काठीकुण्ड थाना सनहा सं0-18/2025 दिनांक-03.01.2025 दर्ज किया गया था। आवेदक की पुत्री शैम्पू खातुन नही मिलने पर शक के आधार पर आवेदक खैरुद्दीन अंसारी द्वारा दिनांक-07.05.2025 को बाबु मोहली पिता-भोक्ता मोहली साकिन-आस्ताजोड़ा थाना-काठीकुण्ड जिला-दुमका के विरुद्व अपनी पुत्री शैम्पू खातुन का अपहरण करने के संबंध में पुनः लिखित आवेदन थाना में दी गयी थी। इस संबंध में काठीकुण्ड थाना काण्ड सं0-25/25 दिनांक-07.05.2025 धारा-140 (3)/351 (2) बी0एन0एस० विरुद्व पर दर्ज करते हुए करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया। काण्ड की गंम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय दुमका के आदेशानुसार श्री विजय कुमार महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय (सदर) दुमका के नेतृत्व में अपह्ता की बरामदगी एवं सफल उद्दभेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया। काण्ड अनुसंधान के क्रम में गठित टीम द्वारा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त शाहिद अंसारी उम्र करीब 35 वर्ष पिता -कमालुद्दीन मियाँ सा०-देवाडीह थाना शिकारीपाड़ा जिला-दुमका को पूछताछ हेतु थाना दिनांक-28.08.2025 को लाया गया था। पूछताछ के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त शाहिद अंसारी से कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होने अपना अपराध स्वीकार किया करते हुए इन्होने बताया कि दिनांक-25.12.2024 को शैम्पू खातुन के जीजा करीम अंसारी ने शैम्पु को उसके दीदी के बिमार होने के बात बोलकर बरमसिया, शिकारीपाड़ा बुलाया है। वहाँ से उसको मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धमना पहाड़ी के पास, चिरुडीह गाँव के बाहर सुनसान जगह पर ले गये। जहाँ हमदोनों ने मिलकर शैम्पु खातुन का गला दबाकर उसे मार दिया और शव को बोरा में भरकर उसमें भारी-भरकम पत्थर से बाँधकर उसी जगह स्थित कुँआ में फेंक दिया। इनके निशानदेही पर अपता शैम्पू खातुन उम्र करीब 20 वर्ष पिता-खैरुद्दीन अंसारी सा०-मधुबन थाना-काठीकुण्ड जिला-दुमका के शव को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धमना पहाड़ी के पास, चिरुडीह गाँव के बाहर सुनसान जगह स्थित कुँआ से विधिवत बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त का नाम -पताः-
1. शाहिद अंसारी उम्र करीब 35 वर्ष पिता कमालुद्दीन मियाँ सा०-देवाडीह एवं
2. करीम अंसारी उम्र करीब 43 वर्ष पिता स्व० मकाईल अंसारी सा०- मंझलाडीह दोनों थाना- शिकारीपाड़ा
जिला-दुमका
जप्त सामानों का विवरणः-
1. अपह्ता शैम्पु खातुन उम्र करीब 20 वर्ष का शव।
2. घटना में प्रयुक्त एक काला रंग का मोबाईल कीपैड ITEL कम्पनी।
छापामारी दल के सदस्यों का नामः-
1. श्री विजय कुमार महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महोदय (सदर) दुमका।
2. पु०नि० सह- थाना प्रभारी अमित लकड़ा, शिकारीपाड़ी थाना।
3. पु०अ०नि० त्रिपुरारी कुमार, थाना प्रभारी, काठीकुण्ड थाना।
4. पु०अ०नि० केदारनाथ पुरती, काठीकुण्ड थाना।
5. पु०अ०नि० विवेक विल्सन बोयपाई, काठीकुण्ड थाना।
6. पु०अ०नि० मानकी हाईबुरु सह- अनुसंधानकर्ता, काठीकुण्ड थाना एवं काठीकुण्ड थाना तथा शिकारीपाड़ा थाना के सशस्त्र बल।
Recommended Post
All Rights Reserved © 2025 SN NEWS
Leave a Comment