झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में जनता दरबार में एक मां अपने 6 साल के बच्चे को गोद में लेकर पहुंची। बच्चा गंभीर कुपोषण से जूझ रहा है, लेकिन न तो उसका राशन कार्ड बना है और न ही विकलांग सर्टिफिकेट। बीडीओ एजाज आलम ने सरकारी सहायता देने का आश्वास
झारखंड के उपराजधानी दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में जनता दरबार में उस समय भावुक दृश्य देखने को मिला जब एक मां अपने 6 साल के बच्चे को गोद में लेकर कार्यालय पहुंची। यह बच्चा देखने में महज 1 साल का लगता है और कुपोषण से जूझ रहा है।
बच्चे का नाम वृंदावन लोहार है, जो बूटकांदर ग्राम, बैनागड़िया पंचायत का निवासी है। उसके पास न तो राशन कार्ड है और न ही विकलांग प्रमाण पत्र, जिससे उसे सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है। हर मंगलवार और शुक्रवार को लगने वाले जनता दरबार में जब मां ने अपनी समस्या रखी, तो बीडीओ एजाज आलम ने तुरंत संज्ञान लिया और सरकारी सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
इस दौरान जनता दरबार में शिकारीपाड़ा के बीडीओ एजाज आलम, सीओ कपिल देव ठाकुर, थाना प्रभारी अमित लकड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Recommended Post
बासुकिनाथ मंदिर परिसर में मिला लापता बच्चा, परिजनों की तलाश जारी
महाशिवरात्रि पर रानीश्वर नाथ शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
Leave a Comment